लखीमपुर (असम): जिले में कल सुबह करीब 9 बजे जो मूसलाधार बारिश शुरू हुई तो रुकने का नाम नहीं ले रही थी। 11 बजे से बंद और 12 बजे से कर्फ्यू होने के कारण सुबह 9 बजे से 11 बजे बाजार में बेहद भीड़ होती है। क्योंकि इन्हीं दो घंटो में लोगो को जरूरत की चीजें खरीदनी होती हैं। दिन के 1 बजे तक बारिश होती रही। बाजार में जो जहाँ था, वहीं उसे रुककर बारिश के रूकने का इंतजार करना पड़ा। शहर की अधिकांश मार्गो पर 15 से 20 सेंटीमीटर पानी जमा हो गया। वाहन चालकों को जाम और जल जमाव के चलते प्रतीक्षा करनी पड़ी। रिक्शा चालकों ने यात्रियों से अधिक पैसे वसूले। कुछ लोगों के घरों और दुकानों में पानी जमा हो गया। जल जमाव का एक कारण यह भी है सड़क के दोनों तरफ जल निकासी के लिए जो नाले है उनकी सफाई नहीं हुई है। नाले यदि साफ होते तो उन नालों से बहकर पानी छोटी नदियों में या खेतों में चला जाता है।
Comment here
You must be logged in to post a comment.