राज्य

मारवाड़ी युवा मंच ने श्रद्धांजलि स्वरूप गौ माता को चापड़ खिलाया

लखीमपुर (असम): मारवाड़ी युवा मंच की लखीमपुर शाखा ने अपनी संस्था के सदस्य तथा नेत्रदान कार्यक्रम के संयोजक महेश राठी को श्रद्धांजलि देने का एक नायाब रास्ता अपनाया, जो समाज के लिए आदर्श स्वरूप है। महेश राठी की विगत 10 मई को कोरोना से मौत हो गई थी। महेश राठी मारवाड़ी युवा मंच के सक्रिय […]

लखीमपुर (असम): मारवाड़ी युवा मंच की लखीमपुर शाखा ने अपनी संस्था के सदस्य तथा नेत्रदान कार्यक्रम के संयोजक महेश राठी को श्रद्धांजलि देने का एक नायाब रास्ता अपनाया, जो समाज के लिए आदर्श स्वरूप है। महेश राठी की विगत 10 मई को कोरोना से मौत हो गई थी। महेश राठी मारवाड़ी युवा मंच के सक्रिय सदस्य थे और गौ माता की सेवा में सदैव आगे रहते थे। रात हो या दिन, धूप हो या बारिश वे गौ माता की सेवा करने में पीछे नहीं रहते थे। कोरोना काल मे मंच के लिए श्रद्धांजलि देने के लिए सभा का आयोजन करना सम्भव नहीं था। इसलिए मंच के सदस्य स्व महेश राठी की स्मृति में पिछले 5 दिनों से शहर के हर मार्ग पर विचरती गायों को चापड़ (चोकर) खिला रहे हैं। मंच आगामी 5 जून तक इस नेक कार्य को करता रहेगा। एक सच्चे गौ भक्त के लिए इससे बड़ी श्रद्धांजलि और क्या होगी।

मंच के इस कार्य क्रम के विषय मे सूचना मिलते ही मंच की बोकखाट शाखा के अध्यक्ष विकाश गौतम ने भी खबर दी है कि स्व महेश राठी को श्रद्धांजलि स्वरूप बोकाखाट शाखा भी कल से गायों को चोकर खिलाएगी। दूसरे का दर्द बांटने वाले ऐसे बिरले लोग ही होते हैं। बोकाखाट शाखा का यह निर्णय स्वागत योग्य और सराहनीय है।

Comment here

राज्य

मारवाड़ी युवा मंच ने श्रद्धांजलि स्वरूप गौ माता को चापड़ खिलाया

लखीमपुर (असम): मारवाड़ी युवा मंच की लखीमपुर शाखा ने अपनी संस्था के सदस्य तथा नेत्रदान कार्यक्रम के संयोजक महेश राठी को श्रद्धांजलि देने का एक नायाब रास्ता अपनाया, जो समाज के लिए आदर्श स्वरूप है। महेश राठी की विगत 10 मई को कोरोना से मौत हो गई थी। महेश राठी मारवाड़ी युवा मंच के सक्रिय […]

लखीमपुर (असम): मारवाड़ी युवा मंच की लखीमपुर शाखा ने अपनी संस्था के सदस्य तथा नेत्रदान कार्यक्रम के संयोजक महेश राठी को श्रद्धांजलि देने का एक नायाब रास्ता अपनाया, जो समाज के लिए आदर्श स्वरूप है। महेश राठी की विगत 10 मई को कोरोना से मौत हो गई थी। महेश राठी मारवाड़ी युवा मंच के सक्रिय सदस्य थे और गौ माता की सेवा में सदैव आगे रहते थे। रात हो या दिन, धूप हो या बारिश वे गौ माता की सेवा करने में पीछे नहीं रहते थे। कोरोना काल मे मंच के लिए श्रद्धांजलि देने के लिए सभा का आयोजन करना सम्भव नहीं था। इसलिए मंच के सदस्य स्व महेश राठी की स्मृति में पिछले 5 दिनों से शहर के हर मार्ग पर विचरती गायों को चापड़ (चोकर) खिला रहे हैं। मंच आगामी 5 जून तक इस नेक कार्य को करता रहेगा। एक सच्चे गौ भक्त के लिए इससे बड़ी श्रद्धांजलि और क्या होगी।

Continue reading “मारवाड़ी युवा मंच ने श्रद्धांजलि स्वरूप गौ माता को चापड़ खिलाया”

Comment here