राज्य

जोनाई में कोविड-19 के जांच और टीकाकरण में तेजी

जोनाईः धेमाजी जिले के जोनाई महकमा के बाढ व भू-कटाव, शिक्षा, चिकित्सा, यातायात, विद्युत सहित विभिन्न समस्याओं से जर्जर और महकमे से प्रायः 35 किलोमीटर दूर स्थित  मेसाकी छापरी अंचल के एमई स्कूल के प्रांगण में आज कोविड माहमारी के संदर्भ में एक सजगता सभा का आयोजन किया गया। जिसमें जोनाई बीपीएचसी तथा जेबी विकास […]

जोनाईः धेमाजी जिले के जोनाई महकमा के बाढ व भू-कटाव, शिक्षा, चिकित्सा, यातायात, विद्युत सहित विभिन्न समस्याओं से जर्जर और महकमे से प्रायः 35 किलोमीटर दूर स्थित  मेसाकी छापरी अंचल के एमई स्कूल के प्रांगण में आज कोविड माहमारी के संदर्भ में एक सजगता सभा का आयोजन किया गया। जिसमें जोनाई बीपीएचसी तथा जेबी विकास ट्रस्ट के तत्वावधान में और एमजेएसी, यूबीपीओ अब्सु, आक्रासु और अंतरंग स्वयं सेवक संघ के सहयोग से उक्त अंचल के 176 लोगों का रेपिड टेस्ट किया गया। जिसमें कुल 8 लोगों में कोविड-19 के पाॅजीटिव के लक्षण पाए गए। 

वहीं कोविड जांच के दौरान 45-60 वर्ष के कुल 168 लोगों को कोविड वैक्सीन दी गई। जिसमें महकमे के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किशोर कुमार कामान, जेबी विकास ट्रस्ट के सीएमडी राजु चौधरी, गुवाहाटी हाईकोर्ट के वकील व कानुनी सलाहकार टोनी बरुवा, निदेशक बासुराम पेगु व अंतरंग स्वयं सेवक संघ के बासुराम नमोशुद्र, मेसाकी छापरी अंचल के लाट गांव बुढ़ा क्रमशः अजय पेगु, किरण बर्मन और नाचाई स्वर्गियारी, यूबीपीओ के मेसाकी आंचलिक समिति के अध्यक्ष हरि बसुमतारी, सहसचिव हेम कांत बसुमतारी, राजु ब्रह्म और प्रवक्ता जितेन एसीलारी, अखिल बोडो छात्र संघ के मध्य जोनाई आंचलिक समिति के अध्यक्ष मथुराज बसुमतारी, अक्रासु के मेसाकी छापरी आंचलिक समिति के अध्यक्ष धन कुमार बर्मन, सचिव गोपाल बर्मन आदि सहित विभिन्न एनजीओ के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। 

उल्लेखनीय है कि महकमे के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में कुल आज 746 लोगों का रेपिड टेस्ट किया गया। जिसमें महकमे में आज कोरोना पाॅजीटिव के कुल 22 मामले पाए गये। महकमे में आज तक कुल कोरोना पाॅजीटिव लोगों की संख्या 184 हो गई है। महकमे में अब तक कुल  14,444 लोगों का रेपिड टेस्ट किया गया है।

Comment here