राज्य

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की बैठक सम्पन्न, विक्रेताओं को निर्धारित दरों पर सामग्री बेचने का निर्देश

लखीमपुर (असम): राज्य सरकार के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के मुख्य सचिव के निर्देशानुसार आज लखीमपुर जिला उपायुक्त कार्यालय के सभागार में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की एक जरुरी सभा सम्पन्न हुई। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अतिरिक्त उपायुक्त कुलेन शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित सभा में लखीमपुर जिला खाद्य एवं असामरिक […]

लखीमपुर (असम): राज्य सरकार के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के मुख्य सचिव के निर्देशानुसार आज लखीमपुर जिला उपायुक्त कार्यालय के सभागार में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की एक जरुरी सभा सम्पन्न हुई। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अतिरिक्त उपायुक्त कुलेन शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित सभा में लखीमपुर जिला खाद्य एवं असामरिक आपूर्ति विभाग के उप संचालक प्रभात कोंवर, निरीक्षक हलधर मिली, प्रान्जीत शर्मा, लखी मोहन, चेंबर ऑफ कामर्स के सचिव, एन के राठी, लखीमपुर जिले के सूचना व जन संपर्क अधिकारी मंदिरा सायेंगीया, लखीमपुर नारायणपुर, बिहपुरिया, ढलपर आदि के सामग्री के थोक और खुदरा विक्रेताओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे। 

अतिरिक्त उपायुक्त ने सामग्री विक्रेताओं से इस बात की विस्तृत जानकारी प्राप्त की कि जिले में पर्याप्त परिमाण में खाद्य सामग्री उपलब्ध है या नहीं? उन्होंने उपस्थित विक्रेताओं को जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित दरों पर ही सामग्री बेचने का निर्देश दिया। खुदरा व्यापारियों को भी प्रशासन द्वारा निर्धारित कीमत से अधिक नहीं लेने की हिदायत दी। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि प्रशासन द्वारा निर्धारित दर  से अधिक दाम लेकर सामान बेचने वाले व्यापारियों के खिलाफ प्रशासन सख्त कानूनी कार्रवाई करेगा। 

उन्होंने सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के सम्मुख प्रतिदिन खाद्य सामग्री की मूल्य तालिका प्रकाशित करते रहने और सरकार द्वारा जारी कोविड-19 से सम्बंधित दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के उप संचालक ने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि ऐसे समय में जबकि कोविड-19 महामारी का रूप लेकर तांडव मचा रहा है। सामग्री का कृत्रिम अभाव दिखाकर और सामग्री को निर्धारित दरों से अधिक लेकर बेचकर आम नागरिकों को परेशान करने के बजाय समाज के सभी लोगों को एक-दूसरे की मदद करनी चाहिए ताकि समाज को कोविड मुक्त बनाया जा सके।

Comment here