लखीमपुर (असम): भारतीय प्रसासनिक सेवा के अधिकारी सुमित सत्तावान (IAS) ने आज लखीमपुर के नवनियुक्त जिला उपायुक्त का कार्यभार संभाला। कार्यभार संभालने के साथ ही उन्होंने जिले उन्नयन आयुक्त, अतिरिक्त उपायुक्त, सह आयुक्त, परिक्षेत्र अधिकारी (सर्किल ऑफिसर) और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में कोविड-19 की मौजूदा स्थिति और बाढ़ के विषय में चर्चा की। उपायुक्त ने सभी अधिकारियों से अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को सुचारू रूप से पालन करने का आह्वान किया। कल वह जिले के संवादकर्मियों से प्रेस कांफ्रेंस के जरिये मिलेंगे।
पत्रकारों के पेंशन में हुई वृद्धि, कार्यरत स्थिति में असामयिक मौत पर परिवार को वित्तीय मदद
असम सरकार के कैबिनेट मंत्री पियूष हजारिका ने पत्रकारों के पेंशन में 2000 रु की वृद्धि कर इसे 10 हजार रुपये किये जाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा की कार्यरत स्थिति में किसी पत्रकार के असामयिक निधन पर उनके परिजनों को एक से तीन लाख रूपये की एकमुश्त वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। मंत्री हजारिका ने आज अपने कार्यालय में जनसंपर्क विभाग के शीर्ष अधिकारी, आपकू, आसाम यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट, असम फोटो जर्नलिस्ट एसोसिएशन और इलेक्ट्रोनिक मीडिया फोरम, असम के प्रतिनिधियों से हुई एक बातचीत के दौरान यह घोषणा की। आज की इस बैठक में सूचना व् जनसंपर्क विभाग की सचिव नीरा गगोई सोनोवाल, सूचना व जनसंपर्क के संचालक अनुपम चैधरी सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।
Comment here
You must be logged in to post a comment.