राज्य

जोनाई में कोविड़-19 की जांच में तेजी, एक महिला की मौत

जोनाईः कोरोना महामारी को रोकने के लिये केन्द्र व राज्य सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के पालन करने के लिये स्थानीय प्रशासन पूरी तरह से तैयार हैं। वहीं स्थानीय स्वास्थ्य विभाग भी इसे रोकने के लिये कमर कस चुका है। जोनाई महकमा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. किशोर कुमार कमान ने बताया कि महकमे में कुल […]

जोनाईः कोरोना महामारी को रोकने के लिये केन्द्र व राज्य सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के पालन करने के लिये स्थानीय प्रशासन पूरी तरह से तैयार हैं। वहीं स्थानीय स्वास्थ्य विभाग भी इसे रोकने के लिये कमर कस चुका है। जोनाई महकमा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. किशोर कुमार कमान ने बताया कि महकमे में कुल 7,023 लोगों का कोविड-19 जांच की  जा चुकी है। जिसमें जोनाई में कुल 52 लोग इस जांच में पाॅजिटिव पाए गए हैं। महकमे में कुल 23 लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है, बाकि 29 लोगों को छुट्टी दे दी गई है।

वहीं पिछले 25 अप्रैल को उदयपुर गांव के निवासी अर्चना देवरी (60) नामक महिला को कोरोना पाॅजिटिव पाया गया था और 27 अप्रैल को सांस लेने में दिक्कत होने के बाद अर्चना देवरी को उन्नत चिकित्सा के लिए असम चिकित्सा महाविद्यालय में भर्ती कराया गया। जहां पर आज श्रीमति देवरी ने सुबह 7 बजे चिकित्सा महाविद्यालय में दम तोड दिया। साथ ही डॉ किशोर कुमार कमान ने बताया कि महकमा प्रशासन, पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से संयुक्त रूप से तीन दिनों के अन्दर कुल 1200 लोगों की कोरोना जांच की गई है।

Comment here