नई दिल्लीः पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की प्रमुख और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सनसनीखेज दावा किया है। ममता बनर्जी नंदीग्राम से अपनी हार को पचा नहीं पा रही हैं। उन्होंने दावा किया कि मुझे नंदीग्राम के निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि फिर से मतगणना का आदेश उनकी जिंदगी को खतरे में डाल सकता है। इस वजह से दोबारा काउंटिंग नहीं कराई गई।
In keeping with #WestBengal's glorious, Communist-era tradition of loser takes all (the beating). https://t.co/BdSAKol0AD
— Bhuvan Bagga 吧奥文 (@Bhuvanbagga) May 3, 2021
पश्चिम बंगाल में टीएमसी की विकराल जीत के बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पूर बंगाल में हंगामा बरपा दिया है। भारतीय जनता पार्टी के अलग-अलग कार्यालयों पर हमले की बात सामने आ रही है। भाजपा द्वारा इसका आरोप टीएमसी कार्यकर्ताओं पर लगाया जा रहा है। ममता बनर्जी ने अपने समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
दूसरी तरफ, ममता बनर्जी ने बताया कि औपचारिक घोषणा के बाद निर्वाचन आयोग ने नंदीग्राम में नतीजों को कैसे पलट दिया। उन्होंने कहा कि इसको लेकर हम अदालत जाएंगे। इसके साथ ही ममता ने बताया कि शाम तकरीबन 7 बजे राज्यपाल से भेंट करूंगी। इसके बाद पार्टी शाम को शपथ ग्रहण और मंत्रिमंडल के गठन को लेकर फैसला करेगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सहित सभी पार्टियों के नेताओं ने तृणमूल कांग्रेस की जीत पर ममता बनर्जी को बधाई भी दी। इसके साथ ही उन्होंने कोरोना महामारी में बंगाल को केंद्र की तरफ से हर तरह का सहयोग देने की बात भी कही थी।
Comment here
You must be logged in to post a comment.