राज्य

जोनाई सार्वजनिक धर्मशाला को अवैध कब्जे से मुक्त कराने की मांग पर महकमाधिपति को लिखित शिकायत

जोनाईः असम के धेमाजी जिले के जोनाई महकमा सदर के बीचों-बीच स्थित सार्वजनिक धर्मशाला को कुछ लोगो द्वारा अवैध रुप से कब्जे को लेकर आज महकमाधिपति को लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। महकमाधिपति को दिये गये शिकायत पत्र में मनोज कुमार प्रजापति, अमित कुम्बांग तथा सुरज कुमार पांड़े ने आरोप लगाया हैं कि जोनाई […]

जोनाईः असम के धेमाजी जिले के जोनाई महकमा सदर के बीचों-बीच स्थित सार्वजनिक धर्मशाला को कुछ लोगो द्वारा अवैध रुप से कब्जे को लेकर आज महकमाधिपति को लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। महकमाधिपति को दिये गये शिकायत पत्र में मनोज कुमार प्रजापति, अमित कुम्बांग तथा सुरज कुमार पांड़े ने आरोप लगाया हैं कि जोनाई बाजार के निवासी सावरमल अगरवाल, शिवकुमार सोरहिया तथा अजय अगरवाल ने पिछले करीब 20 वर्षों से जोनाई की सार्वजनिक धर्मशाला पर अवैध रुप से कब्जा जमाकर दुकान और गोदाम के रुप में किराया वसुल रहे हैं। 

साथ ही आरोप लगाया गया हैं कि उक्त धर्मशाला को दुकान और गोदाम के रुप में प्रति महीने करीब 20 हजार रुपये महीना किराया वसूला जाता है। मगर किराये के रुप में वसूली गई धनराशि आखिर जाती कहां हैं, इसका किसी को पता नही हैं। साथ ही कहा गया हैं कि उक्त धर्मशाला की संचालन समिति का अध्यक्ष, सचिव तथा सदस्य कौन-कौन हैं ये भी कोई नहीं जानता। पिछले करीब बीस साल से उक्त धर्मशाला में बनाये गये दुकानों से किराया वसूल कर लाखों रुपये हड़प लिया गया हैं। करीब दो दशकों से किराये के रुप में वसुले गये रकम को भी सार्वजनिक करने की मांग उक्त शिकायत पत्र के जरिये की गई हैं और जोनाई सार्वजनिक धर्मशाला को अवैध कब्जे से मुक्त कराने व जांच कराने की मांग की गई है।  

Comment here