विदेश

Pakistan: क्या इमरान खान होंगे आउट? नेशनल असेंबली में आज होगा फ्लोर टेस्ट

नई दिल्लीः पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) गुरुवार शाम को राष्ट्र को संबोधित किया जिसके एक दिन बाद उनकी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी को सीनेट चुनावों में झटका लगा। इसके बाद विपक्ष ने इमरान को ‘सम्मानजनक तरीके से’ पद छोड़ने का आह्वान किया है। आपको बता दें कि इमरान खान साल 2018 […]

नई दिल्लीः पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) गुरुवार शाम को राष्ट्र को संबोधित किया जिसके एक दिन बाद उनकी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी को सीनेट चुनावों में झटका लगा। इसके बाद विपक्ष ने इमरान को ‘सम्मानजनक तरीके से’ पद छोड़ने का आह्वान किया है।

आपको बता दें कि इमरान खान साल 2018 में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने थे। सत्ता में आए अभी उन्हें 5 साल भी पूरे नहीं हुए हैं, लेकिन हालात देखकर लगता है कि वो रन आउट हो जायेंगे। इसका संकेत खुद इमरान खान ने गुरुवार को दिया था, जब उन्होंने राष्ट्र के नाम संदेश दिया था। उन्होंने कहा, ‘‘आराम से हाथ खड़े करें, कहें नहीं, मैं विपक्ष में चला जाऊंगा। अगर आप जीत जाते हैं मैं विपक्ष में बैठ जाऊंगा।’’

पाकिस्तान की सीनेट में इमरान के वित्त मंत्री अब्दुल हफीज शेख को करारी हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद इमरान खान ने फैसला किया है कि वो शनिवार को संसद में विश्वास मत हासिल करेंगे। विश्वास मत से पहले इमरान खान ने देश को संबोधित करते हुए जिस तरह का भाषण दिया है, उससे साफ हो गया है कि इमरान को जल्द ही प्रधानमंत्री की कुर्सी छोड़नी पड़ सकती है।

देश को संबोधन से पहले इमरान ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा और आईएसआई के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद के साथ बैठक की।

इससे पहले, संयुक्त विपक्ष ने कल सीनेट के चुनाव में सरकार के उम्मीदवार डॉ अब्दुल हफीज शेख की हार के बाद इमरान को ‘सम्मानजनक तरीके से इस्तीफा देने’ का आह्वान किया था। शेख पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) के उम्मीदवार और पूर्व पीएम सैयद यूसुफ रजा गिलानी से हार गए। पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट या पीडीएम दक्षिण एशियाई मुस्लिम बहुल राष्ट्र में 11-पक्षीय विपक्षी गठबंधन है।

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो-जरदारी ने सीनेट चुनाव परिणाम सार्वजनिक होने के कुछ घंटों बाद कहा कि ‘‘अगर उन्हें (प्रधानमंत्री को) सम्मान मिला है, तो उन्हें खुद (कार्यालय से) इस्तीफा दे देना चाहिए। इमरान खान को आज अपना इस्तीफा सौंप देना चाहिए क्योंकि उनके इस्तीफे की मांग अब केवल विपक्ष की मांग नहीं है, बल्कि यह अब यह एक सार्वजनिक मांग बन गई है।

(With agency input)

Comment here