छत्तीसगढ़

संसदीय सचिव ने किया मिनी राइस मिल का वितरण, महिलाएं स्वरोजगार प्राप्त कर होंगी आत्मनिर्भर

सूरजपुर: संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े की अध्यक्षता में आज 17 फरवरी को विकासखंड मुख्यालय भैयाथान में कृषि विभाग द्वारा एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना अंतर्गत छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना के तहत विभिन्न महिला स्व सहायता समूहों को मिनी राइस मिल का वितरण किया गया। इस दौरान संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े ने कहा कि महिलाओं को […]

सूरजपुर: संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े की अध्यक्षता में आज 17 फरवरी को विकासखंड मुख्यालय भैयाथान में कृषि विभाग द्वारा एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना अंतर्गत छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना के तहत विभिन्न महिला स्व सहायता समूहों को मिनी राइस मिल का वितरण किया गया। इस दौरान संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े ने कहा कि महिलाओं को निःशुल्क मिनी राइस मिल का वितरण होने से महिलाएं स्वरोजगार प्राप्त कर आत्मनिर्भर बन सकेंगे  जिससे उनके परिवार के आय में वृद्धि होगी।

कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अखिलेश प्रताप सिंह, कृष्ण  मुरारी साहू, सभापति कृषि स्थाई समिति,  एसडीएम प्रकाष सिंह राजपूत, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत भैयाथान आर.पी. तिवारी, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी, थाना प्रभारी  भैयाथान एवं अन्य स्थानीय जन भारी संख्या में उपस्थित थे।

Comment here