जोनाईः असम के धेमाजी जिले के जोनाई महकमा के लायंस क्लब के सौजन्य से और धेमाजी जिले के सामुदायिक चिकित्सालय के व्लड बैंक के सहयोग से जोनाई टाउन क्लब के प्रांगण में शनिवार को एक रक्त दान शिविर और सजगता सभा का आयोजन किया गया। जिसमें सभा की अध्यक्षता मुरकंगसेलेक महाविद्यालय के अवकाश प्राप्त प्राचार्य डॉ हराकांत पेगु ने की। सभा का संचालन लायंस क्लब के महासचिव दीप कलिता ने किया। सभा में श्रीमंत शंकरदेव संघ के जोनाई जिला और धेमाजी जिला समिति के सदस्यों और उपस्थित लोगों ने प्रार्थना कर सभा का शुभारंभ किया गया। रक्तदान शिविर का उदघाटन महकमा पुलिस अधिकारी ऋतुराज दलै ने किया।
इस अवसर पर, पुलिस अधिकारी ऋतुराज दलै ने महकमे में सर्वप्रथम यह रक्तदान शिविर का आयोजन करने पर आयोजन समिति के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया। साथ ही दलै ने कहा कि रक्तदान एक महादान है। आपके रक्त दान से लोगों की जिंदगी बचाई जा सकती हैं। महकमा के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किशोर कुमार कामान ने रक्तदान शिविर व सजगता सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि रक्तदान कर आप हजारों लोगों का उपकार कर सकते हैं, जैसे दुर्घटना, प्रशव के दौरान रक्त के अभाव में लोग बीमारी से दम तोड़ देते हैं।
डॉ कामान ने कहा कि अगर नियमित रूप से रक्तदान किया जाए तो बहुत से बीमारियों से निजात मिल सकती है। रक्तदान करने के साथ तीन महीने में शरीर में रक्त का भरपाई हो जाती है। लायंस क्लब के अध्यक्ष पार्थ क्षेत्री, उपाध्यक्ष पुरषोत्तम गुप्ता, प्रणव ताये, कोषाध्यक्ष बिजय कुमार साहू, लायन डॉ प्रकाश प्राण बोरा और श्रीमंत शंकरदेव संघ के जोनाई जिला समिति के सदस्यों ने हिस्सा लिया व स्वयं भी रक्तदान किया।
Comment here
You must be logged in to post a comment.