राज्य

तमिलनाडु में पटाखा फैक्ट्री में हुआ विस्फोट, 11 की मौत, 36 घायल

नई दिल्लीः चेन्नई (Chennai) से लगभग 500 किलोमीटर दूर तमिलनाडु (Tamil Nadu) के विरुधुनगर (Virudhunagar) जिले में एक पटाखा फैक्ट्री (Firecracker Factory) में हुए विस्फोट (Explosion) में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और 36 घायल हो गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने ट्वीट कर इस विस्फोट पर दुख […]

नई दिल्लीः चेन्नई (Chennai) से लगभग 500 किलोमीटर दूर तमिलनाडु (Tamil Nadu) के विरुधुनगर (Virudhunagar) जिले में एक पटाखा फैक्ट्री (Firecracker Factory) में हुए विस्फोट (Explosion) में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और 36 घायल हो गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने ट्वीट कर इस विस्फोट पर दुख व्यक्त किया है। पुलिस के मुताबिक आग तब लगी जब पटाखे बनाने के लिए केमिकल को मिलाया जा रहा था। हालांकि, आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर इस घटना पर दुःख प्रकट किया और कहा, ‘‘तमिलनाडु के विरुधुनगर में एक पटाखे की फैक्ट्री में आग लगने से दुख हो रहा है। दुख की इस घड़ी में मेरी संवदेना शोक संतप्त परिवारों के साथ है। मुझे उम्मीद है कि घायल जल्द ही ठीक हो जाएंगे। प्रशासन इस घटना में प्रभावित लोगों की सहायता के लिए काम कर रहा है।’’ साथ ही प्रधानमंत्री ने एक दूसरा ट्वीट किया और लिखा, ‘‘तमिलनाडु के विरुधुनगर में आग लगने के कारण जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतक के परिवारों को 2 लाख रूपये का मुआवजा स्वीकृत किया गया है। गंभीर रूप से घायल लोगों को 50,000 रूपये दिए जाएंगे।

राहुल गांधी ने राज्य सरकार से की मदद की अपील
हादसे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर दुख व्यक्त करते हुए राज्य सरकार से घायलों की मदद करने और अंदर फंसे लोगों की रेस्क्यू की अपील की है।

बता दें कि घटनास्थल पर दमकल की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां मौजूद हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन पटाखा फैक्ट्री के अंदर बार-बार विस्फोट हो रहा है। शुरुआती रिपोर्टों में कहा गया है कि विस्फोट में लगभग 24 लोग घायल हो गए हैं।

जानकारी के मुताबिक, हादसा दोपहर को हुआ। आग लगने के बाद धमाके लंबे समय तक जारी रहे, जिससे बचाव टीमों को घटनास्थल के करीब जाना मुश्किल हो गया और आग बुझाने में परेशानी हुई। सत्तुर, शिवकाशी और वेम्बकोट्टई दमकल केंद्रों से फायर फाइटर आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंचे। 

(With agency input)

Comment here

राज्य

तमिलनाडु में पटाखा फैक्ट्री में हुआ विस्फोट, 11 की मौत, 36 घायल

नई दिल्लीः चेन्नई (Chennai) से लगभग 500 किलोमीटर दूर तमिलनाडु (Tamil Nadu) के विरुधुनगर (Virudhunagar) जिले में एक पटाखा फैक्ट्री (Firecracker Factory) में हुए विस्फोट (Explosion) में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और 36 घायल हो गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने ट्वीट कर इस विस्फोट पर दुख […]

नई दिल्लीः चेन्नई (Chennai) से लगभग 500 किलोमीटर दूर तमिलनाडु (Tamil Nadu) के विरुधुनगर (Virudhunagar) जिले में एक पटाखा फैक्ट्री (Firecracker Factory) में हुए विस्फोट (Explosion) में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और 36 घायल हो गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने ट्वीट कर इस विस्फोट पर दुख व्यक्त किया है। पुलिस के मुताबिक आग तब लगी जब पटाखे बनाने के लिए केमिकल को मिलाया जा रहा था। हालांकि, आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

Continue reading “तमिलनाडु में पटाखा फैक्ट्री में हुआ विस्फोट, 11 की मौत, 36 घायल”

Comment here