राज्य

AERO India 2021: बेंगलूरू में आज से शुरू हो रहा है ‘एयर शो’, दिखेगी ‘आत्मनिर्भर भारत’ की झलक

नई दिल्लीः बैंगलूरू (Bengaluru) में आज से एयर शो शुरू होने जा रहा है। 1996 में मामूली शुरुआत से, एयरो इंडिया (Aero India) ने एशिया का सबसे बड़ा रक्षा और एयरोस्पेस एयर शो (Aerospace air show) बनने का एक लंबा सफर तय किया है। अपने 25वें वर्ष में, सरकार रणनीतिक घटनाओं के साथ भू-राजनीतिक लक्ष्यों […]

नई दिल्लीः बैंगलूरू (Bengaluru) में आज से एयर शो शुरू होने जा रहा है। 1996 में मामूली शुरुआत से, एयरो इंडिया (Aero India) ने एशिया का सबसे बड़ा रक्षा और एयरोस्पेस एयर शो (Aerospace air show) बनने का एक लंबा सफर तय किया है। अपने 25वें वर्ष में, सरकार रणनीतिक घटनाओं के साथ भू-राजनीतिक लक्ष्यों को आगे बढ़ाने के लिए इसका उपयोग कर रही है। इस एयर शो के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) और वायुसेना प्रमुख भी मौजूद रहेंगे। यह एयर शो आर्थिक और सहकारी वातावरण में संवाद को बढ़ावा देने के लिए एक पहल है जो शांति और स्थिरता के विकास को बढ़ावा दे सकती है।

आमंत्रित किए गए 28 देशों में से 18, जिनमें ईरान के रक्षा मंत्री शामिल हैं, ने भौतिक भागीदारी की पुष्टि की, जबकि नौ और देश इसमें भाग लेंगे। भारतीय वायु सेना दो दिनों के लिए वायु सेना प्रमुखों (कैस) के सम्मेलन की मेजबानी करेगी जो एयरोस्पेस पावर रणनीति और तकनीकी विकास से संबंधित है।

भारतीय वायुसेना ने कहा, ‘‘इस एयर शो में लगभग 75 देश भाग ले सकते हैं,’’ कॉन्क्लेव में सैन्य उड्डयन, अंतरिक्ष संचालन और एयरोस्पेस रणनीति पर चर्चा करने के लिए एक मंच प्रदान किया जाएगा।

एयरो इंडिया शो के उद्घाटन के बाद वायुसेना और एचएएल के बीच 83 अतिरिक्त एलसीए तेजस मार्क-1ए एयरक्राफ्ट्स का करार होगा। बता दें कि हाल ही में प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली सीसीएस कमेटी ने इस करार को मंजूरी दी थी। 

मेगा कॉन्ट्रैक्ट पर बंगलूरू के एयरो इंडिया एयर शो में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भारतीय वायुसेना के शीर्ष अधिकारियों और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में हस्ताक्षर किए जाएंगे। इस शक्तिशाली विमानों के लिए हुई डील में 73 एमके-1 लड़ाकू विमान और 10 एलसीए एमके-1 ट्रेनर विमान शामिल हैं। बता दें कि भारतीय वायु सेना पहले 40 लाइट कॉम्बेट एयरक्राफ्ट की डील कर चुका है। इसी के साथ भारतीय वायु सेना के लिए कुल 123 तेजस विमानों की डील हुई है।  

वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को कहा कि भारत अपनी रक्षा के लिए दूसरे देशों पर निर्भर नहीं रह सकता। सिंह ने बंगलूरू में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) की दूसरी एलसीए-तेजस निर्माण सुविधा का उद्घाटन किया। माना जा रहा है कि अगले 36 महीनों में एचएएल पहला एलसीए-मार्क वने वायुसेना को सौंप देगी। सभी 83 विमानों को साल 2028-29 तक वायुसेना को सौंपने की योजना है।   

Comment here