जोनाईः असम के धेमाजी जिला छात्र संघ द्वारा द्वितीय धेमाजी पुस्तक मेला में गत शनिवार को सिलापथार के युवा कवि मुकेश सिंह की प्रथम काव्य संग्रह ‘शब्दों की धार’ नामक ग्रन्थ का विमोचन प्रसिद्ध असमिया लेखिका विनीता गाड़ोदिया तथा निवेदिता हन्दिकै ने किया।
उक्त कार्यक्रम में धेमाजी जिला पत्रकार संघ के पूर्व अध्यक्ष व महासचिव उमेश खंडेलिया, दर्पण की भाषा के आविष्कर्ता डॉ. उत्तम दास, सिमेन चापरी कॉलेज के प्रवक्ता डा. देवजीत दासगुप्ता, आसू की धेमाजी जिला छात्र संघ के जिला साहित्य संपादक देवेन डेका, धेमाजी जिले के विवेकानंद केंद्र विद्यालय के प्राचार्य लीला नारायण गोस्वामी, अखिल असम छात्र संघ के केंद्रीय समिति के सहायक सचिव उत्पल शर्मा सहित कई विशिष्ट लोगो की उपस्थिति में पुस्तक का विमोचन करते हुए विनीता गाड़ोदिया ने कहा कि असम के सिलापथार जैसे छोटे इलाके के रहने वाले असम संतान कवि मुकेश सिंह को महाराष्ट्र के नागपुर की प्रकाशन संस्था नॉवेल नॉगेट द्वारा पुस्तक प्रकाशित किये जाने पर प्रशंसा व्यक्त करते हुए उनको बधाई दी।
विनीता गाड़ोदिया ने ‘शब्दों की धार’ पुस्तक में प्रकाशित माधवदेव शीर्षक कविता का पाठ करते हुए पुस्तक के विमोचन की घोषणा की। उल्लेखनीय है कि धेमाजी जिले के सिलापथार शहर निवासी मुकेश सिंह की कविताएं तथा लेख देश की विभिन्न राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक समाचार पत्रों में प्रकाशित होती रहीं हैं। वे हिन्दी साहित्य के विकास के लिये सदैव प्रयासरत हैं। उनकी पुस्तक ‘शब्दों की धार’ अमेजन और फिल्पकार्ट पर ऑनलाईन उपलब्ध हैं, जहां से पाठक इसे आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
वहीं इस पुस्तक के प्रकाशन होने से स्थानीय हिंदीभाषी लोगो ने भी प्रशंसा जाहिर करते हुए सिंह के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
Comment here
You must be logged in to post a comment.