राष्ट्रीय

School Fee: कोरोना महामारी में अभिभावकों को राहत, ट्यूशन फीस में 26% तक कटौती की घोषणा

नई दिल्लीः कोराना महामारी के चलते 9 महीने तक स्कूल बंद रहने के बावजूद अभिभावकों को प्राईवेट स्कूलों को मोटी फीस भरनी पड़ी। स्कूलों की तरफ से कोई रियायत नहीं दी गई। बता दें कि प्राईवेट स्कूलों ने अपने स्टाफ की सेलेरी में कटौती तो की, लेकिन इसका फायदा स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों को […]

नई दिल्लीः कोराना महामारी के चलते 9 महीने तक स्कूल बंद रहने के बावजूद अभिभावकों को प्राईवेट स्कूलों को मोटी फीस भरनी पड़ी। स्कूलों की तरफ से कोई रियायत नहीं दी गई। बता दें कि प्राईवेट स्कूलों ने अपने स्टाफ की सेलेरी में कटौती तो की, लेकिन इसका फायदा स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों को नहीं मिला। हालांकि सितंबर महीने में उड़ीसा उच्च न्यायालय में ओडिशा अभिभावक संघ द्वारा दायर एक याचिका में मांग की गई थी कि तालाबंदी के दौरान निजी स्कूलों द्वारा शिक्षण शुल्क में पूरी छूट दी जाए, क्योंकि राज्य सरकार ने कोविड-19 महामारी को आपदा घोषित किया है।

जागरण के मुताबिक, अभिभावकों को स्कूल फीस में राहत देने के लिए विभिन्न राज्यों की सरकारों द्वारा कदम उठाये जा रहे हैं। गुजरात राज्य द्वारा शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिए शिक्षण शुल्क में 25 फीसदी और अन्य शुल्क में 100 फीसदी कटौती की घोषणा के बाद अब ओडिशा राज्य सरकार ने भी ट्यूशन फीस में 26 फीसदी तक घटाने के निर्देश सभी ऐडेड, नॉन-ऐडेड और निजी स्कूलों को जारी किये हैं।

ओडिशा अभिभावक संघ द्वारा दायर याचिका पर ओडिशा हाई कोर्ट द्वारा दिये गये निर्देशों के पालन में ओडिशा राज्य सरकार के स्कूल और मास एजुकेशन डिपार्टमेंट द्वारा मंगलवार, 19 जनवरी 2021 को राज्य के सभी स्कूलों के फीस में कटौती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया। विभाग की अधिसूचना के अनुसार जिन स्कूलों में वार्षिक शिक्षण शुल्क 6,001 से 12,000 रुपये तक हैं, वहां इसमें 7.5 फीसदी की कटौती वर्ष 2020-21 के दौरान की जाएगी। वहीं, 12,001 से 24,000 रुपये तक शिक्षण शुल्क में 12 फीसदी तक कटौती की जाएगी। हालांकि, विभाग द्वारा 6,000 रुपये तक के ट्यूशन फीस में कोई भी कटौती नहीं की है।

बता दें कि 24,001 से 48,000 रुपये तक के ट्यूशन फीस में 15 फीसदी, 48,001 से 72,000 रुपये के ट्यूशन फीस में 20 फीसदी और 72,001 से 1,00,000 रुपये ट्यूशन फीस में 25 फीसदी घटाने निर्देश विभाग द्वारा जारी किये गये हैं। इसके अतिरिक्त जिन स्कूलों या कक्षाओं के लिए 1,00,001 रुपये या अधिक का ट्यूशन फीस लिया जाता है, उन्हें अब इसमें 26 फीसदी की कटौती करनी होगी।

साथ ही शिक्षा विभाग ने महामारी की अवधि के दौरान स्कूलों द्वारा लिये जाने वाले ऑप्शनल शुल्क को न लेने के निर्देश दिये हैं। इनमें सभी तरह के शुल्क शामिल हैं, जैसे- एक्टिविटी फीस, लांड्री फीस, एक्टर्नल एग्जाम फीस, यूनिफॉर्म फीस, कन्वेन्स फीस, एजुकेशन ट्रिप, रि-ऐडमिशन फीस, डेवेलपमेंट फीस और वार्षिक फीस भी शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि विभाग के नोटिस के अनुसार स्कूलों द्वारा लिये जाने वाले हॉस्टल फीस में 30 फीसदी की कटौती की घोषणा की गयी है। वहीं, स्कूल ट्रांसपोर्ट फीस और फूड चार्जेस में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Comment here