राष्ट्रीय

Corona Vaccine Update: देश के 13 शहरों पर हुई कोविशील्ड की डिलीवरी

नई दिल्लीः कोरोना वायरस महामारी से छुटकारा पाने के लिए भारत टीकाकरण की शुरूआत 16 जनवरी से करने जा रहा है। इसी कड़ी में भारत ने आज से ही कोरोना का खात्मा करने के लिए जंग का आगाज़ कर दिया है। हिन्दुस्तान के मुताबिक, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने आज ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड […]

नई दिल्लीः कोरोना वायरस महामारी से छुटकारा पाने के लिए भारत टीकाकरण की शुरूआत 16 जनवरी से करने जा रहा है। इसी कड़ी में भारत ने आज से ही कोरोना का खात्मा करने के लिए जंग का आगाज़ कर दिया है। हिन्दुस्तान के मुताबिक, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने आज ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड की पहली खेप की डिलीवरी कर दी है। महाराष्ट्र के पुणे शहर से आज 13 राज्यों में सीरम वैक्सीन भेजी गई है। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली समेत कई शहरों में इसकी पहली खेप पहुंच भी गई है और कुछ शहरों में आज किसी भी वक्त पहुंच सकती है। बता दें कि कई फ्लाईटों के जरिये देश के करीब 13 राज्यों पर कोविशील्ड की सप्लाई की जा रही है। तो चलिए जानते हैं कोविशील्ड वैक्सीन को लेकर कैसी हैं राज्यों की तैयारियां।

Video Link:

सबसे पहले दिल्ली पहुंची वैक्सीन
कोरोना वैक्सीन की पहली खेप सबसे पहले दिल्ली में आज सुबह पहुंची। सीरम इंस्टीट्यूट के उत्पादन केंद्र से तड़के सुबह कोविशील्ड वैक्सीन को तीन ट्रकों में भरकर पुणे एयरपोर्ट पर पहुंचाया गया, जहां से फ्लाइट के जरिए वैक्सीन दिल्ली पहुंची। दिल्ली में 16 जनवरी से 89 वैक्सीनेशन बूथ से कोविड टीका लगाने की शुरूआत होगी। 

गुजरात में भी पहुंच चुकी वैक्सीन
कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली खेप आज अहमदाबाद भी पहुंच गई। अहमदाबाद में वैक्सीन की 2.76 लाख डोज आई है, जिसे अहमदाबाद, गांधीनगर और भावनगर जोन में दिया जाएगा। 16 जनवरी से राज्य के 287 केंद्रों पर टीकाकरण होगा। 

कौन-कौन से शहरों में हो रही डिलीवरी
सीरम की कोविशील्ड वैक्सीन को पुणे से जिन स्थानों पर डिलीवरी की गई है, उनमें मुंबई, अहमदाबाद, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, करनाल, हैदराबाद, विजयवाड़ा, गुवाहाटी, लखनऊ, चंडीगढ़, पटना और भुवनेश्वर शामिल हैं। नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने जानकारी दी कि चार विमानन कंपनियां पुणे से देश के 13 शहरों में कोविड-19 टीकों की 56.5 लाख खुराक ले जाने के लिए आज नौ उड़ानें संचालित हुई हैं, जिनमें से कई जगह वैक्सीन पहुंच भी गई और कई जगह पहुंचने वाली है। 

6 करोड़ डोज के साथ होगा कोरोना पर वार 
केन्द्र सरकार ने देश में 16 जनवरी से शुरू होने वाले टीकाकरण अभियान से पहले सोमवार को ‘सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया’ (एसआईआई) और ‘भारत बायोटेक’ को कोविड-19 टीके की 6 करोड़ से अधिक खुराक के लिए ऑर्डर दिया था। वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत की थी और कहा था कि कोविड-19 के लिए टीकाकरण पिछले तीन-चार हफ्तों से लगभग 50 देशों में चल रहा है और अब तक केवल ढाई करोड़ लोगों को टीके लगाए गए हैं जबकि भारत का लक्ष्य अगले कुछ महीनों में 30 करोड़ से अधिक लोगों को टीका लगाना है।

Comment here