राज्य

अनुसूचित जाति परिषद के जोनाई जिला समिति का प्रथम द्वि-वार्षिक अधिवेशन संपन्न

जोनाईः अनुसुचित जाति की अर्थनैकित, सामाजिक तथा चहुँ विकास के लिये गठित अनुसूचित जाति परिषद की जोनाई जिला समिति की प्रथम द्वि-वार्षिक अधिवेशन रविवार को सफलता पुर्वक संपन्न हो गई। गत तीन जनवरी  को कार्यक्रमानुसार सुबह छह बजे स्वच्छता अभियान के बाद परिषद की झंड़ा स्वागत समिति के आह्वायक तुनराम दास ने फहराया।  जोनाई महकमा […]

जोनाईः अनुसुचित जाति की अर्थनैकित, सामाजिक तथा चहुँ विकास के लिये गठित अनुसूचित जाति परिषद की जोनाई जिला समिति की प्रथम द्वि-वार्षिक अधिवेशन रविवार को सफलता पुर्वक संपन्न हो गई। गत तीन जनवरी  को कार्यक्रमानुसार सुबह छह बजे स्वच्छता अभियान के बाद परिषद की झंड़ा स्वागत समिति के आह्वायक तुनराम दास ने फहराया। 

जोनाई महकमा सदर स्थित टाउन क्लब में आयोजित अनुसूचित जाति परिषद की जोनाई जिला समिति की प्रथम द्वि-वार्षिक अधिवेशन की अध्यक्षता तनुराम दास ने की तथा सभा की उद्देश्य व्याख्या स्वागत समिति के सचिव पतिराम दास ने की। इस सभा में पुरानी समिति को भंग कर नई समिति का गठन किया गया। 

नई समिति में महेश दास, हिरेन सुत्रधर, हिरा दास, शिवशंकर राम, विश्वजीत दास को सलाहाकार, तनुराम दास को अध्यक्ष, पतिराम दास को सचिव, अनिल सिकदार तथा फुलेश्वर सुत्रधर को उपाध्यक्ष बनाने के साथ ही कुल 31 लोगो को नई समिति में शामिल किया गया हैं। 

इस सभा में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित अनुसूचित जाति परिषद के केन्द्रिय समिति के प्रभारी सचिव दिपांकर हाजरिका ने कहा कि देश की स्वाधीनता के बाद भी कई सरकारे आई और गई मगर किसी भी सरकार ने अनुसूचित जाति के लोगो की विकास के लिये कोई ठोस कदम नही उठाया। साथ ही कहा कि राज्य सरकार की ओर से स्नातक डिग्रीधारी बेरोजगार युवकों के लिये 25,000 रुपया का एकमुश्त आर्थिक सहायता राशि देने की घोषणा पर हम उनका आभार व्यक्त करते हैं।

वहीं, इस सभा में डिबरुगड़ जिला अनुसूचित जाति परिषद के सचिव कल्पज्योति दास, तिनसुकिया जिला अनुसूचित जाति परिषद के सचिव ईलु चन्द्र दास, तिताबर जिला अनुसूचित जाति परिषद के कोषाध्यक्ष प्रशांत दास, धेमाजी जिला अनुसूचित जाति छात्र संघ के परमानंद दास सहित कई विशिष्ट लोगो उपस्थित थे।

दूसरी ओर अनुसूचित जाति परिषद की जोनाई जिला समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष तनुराम दास ने अनुसूचित जाति की सर्वांगिंग विकास के लिये सभी लोगों से सहयोग की अपील की है।

Comment here