राजनांदगांव: ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) बरगा में आचार, पापड़, बड़ी एवं मसाला बनाने का 10 दिवसीय प्रशिक्षण श्रमिक महिलाओं को दिया जा रहा है। सभी विकासखंडों से आए श्रमिक महिलाओं को 13 प्रकार के खट्टे-मीठे विभिन्न तरह के आचार, आम, नीम्बू, आवला, लहसुन, कटहल, पका लाल मिर्च, हरी मिर्च, काबुली चना, अमारी भाजी, आम का मीठा आचार, मिक्स आचार एवं जिमीकंदा का आचार बनाने की विधि बताई जा रही है। आरसेटी के संचालक श्री अभिषेक ठाकुर ने कहा कि महिलाओं को सक्षम एवं सशक्त बनाने के लिए ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण द्वारा निरंतर कार्य किए जा रहे हैं। इस 10 दिवसीय प्रशिक्षण मेें श्रमिक महिलाएं आचार बनाने के साथ ही पापड़, बड़ी एवं मसाला बनाने की विधि भी सीख रही हैं। इस प्रशिक्षण के दौरान उन्हें आत्मविश्वास बढ़ाने के साथ ही मार्केटिंग, पैंकेजिंग एवं उद्यमिता विकास तथा प्रभावी संचार का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। खैरागढ़ से आयी प्रशिक्षक श्रीमती त्रिवेणी पटेल एवं श्रीमती राधिका गुणी ने उन्हें आचार एवं अन्य खाद्य सामग्री बनाने का प्रशिक्षण दिया।