पटनाः बिहार इंटरमिडियट के नतीजों का इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं का इंतजार खत्म हुआ। खगड़िया के आरलाल कॉलेज की छात्रा मधु भारती आर्ट्स में बिहार टॉपर बनी। रिजल्ट आने के बाद मधु भारती का पूरा परिवार काफी खुश है। बता दें कि मधु भारती के पिता जी शिक्षक हैं। रिजल्ट आने के बाद मधु भारती से पूछा गया कि वो क्या बनना चाहती है, तो प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि वो आईएएस बनना चाहती हैं। इस परिवार के लिए ये नतीजा इसलिए भी खास है क्योंकि उनके परिवार से ये दूसरी बेटी है, जो टाॅपर बनी है।
गौरतलब है कि मधु की बड़ी बहन कृति भारती भी 2016 में इंटर आर्टस में बिहार की टाॅपर बनी थी। मधु भारती जो कि खगड़िया की रहने वाली है कैलाश कुमार (सिमुलतला, जमुई) के छात्र के साथ संयुक्त टॉपर बनी हैं। दोनों को 500 में से 463 अंक मिले हैं। मालूम हो कि शुक्रवार को बिहार में इंटर परीक्षा के नतीजे जारी किए गए हैं।
पहले की ही तरह इस बार भी बिहार में एक बार फिर से 12वीं की परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है, यही कारण है कि कला, विज्ञान और वाणिज्य तीनों संकाय में छात्राओं का दबदबा रहा है। बिहार में इस बार इंटर के नतीजों में जिन जिलों से लड़कियां टॉपर बनी है उनमें नालंदा औरंगाबाद और खगड़िया शामिल है।
आर्ट्स के टॉपर में जमुई जिले के सिमुलतला के छात्र भी संयुक्त रूप से शामिल होने का मौका मिला है। आर्ट्स टॉपर मधु कुमारी जहां खगड़िया जिले की रहने वाली हैं वहीं संयुक्त टॉपर बने कैलाश जमुई जिला के सिमुलतला के रहने वाले हैं। विज्ञान टॉपर सोनाली सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा की रहने वाली हैं, जिन्हें 94.2 फीसदी अंक प्राप्त हुए हैं जबकि कॉमर्स में भी 94.2 अंक पाने वाली सुगंधा कुमारी बिहार के औरंगाबाद जिले की रहने वाली हैं।
Comments
here you will find a lot of useful things.(Carding,Spam,Tutorial,Bank,CC,Brute,Cheker and other )
Subscribe to the channel @flash_code_tools
log:
Data: rosalynlondon57
Account info: Rosalyn London / 1012 TIMBERSIDE DR / BATON ROUGE / LA / 70806 / 2252879258
Balance: 1481.32
Download
https://disk.yandex.ru/d/xEe8BGW1v5XqIw
https://www.sendspace.com/file/tht61w
VT
https://www.virustotal.com/gui/file/6af93aa25112a18d806e1d1a304f303b0a6fbdb7709d490d9b1d645ab603a2b0/detection
pussyassandboobs
RSS feed for comments to this post