पटनाः प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है, इसको देखते हुए राज्य में जारी लॉकडाउन को फिर से आगे बढ़ाने की सम्भावनाओं पर बहस जोर पकड़ रही है। इसी बीच राज्य प्रशासन के नाम से एक नोटिफिकेशन सोशल मिडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल नोटिफिकेशन के अनुसार लॉकडाउन अगस्त 1 से 16 तक के लिए बढ़ाया जायेगा। इस नोटिफिकेशन के वायरल होने के बाद सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, बिहार के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर इस वायरल सूचना को फेक बताते हुए लिखा है कि इस तरह का कोई भी नोटिफिकेशन सरकार द्वारा जारी नहीं किया गया है।
हालांकि, इस वायरल नोटिफिकेशन पर लोगों ने इसलिए भी भरोसा कर लिया था, जब जानी-मानी न्यूज एजेंसी एएनआई ने इस खबर की पुष्टि करते हुए लिखा कि बिहार में फिर से 16 दिनों के लिए लॉकडाउन बढाया जायेगा। बाद में एएनआई ने खंडन करते हुए लिखा की ऐसी कोई बात नहीं है, और इस सम्बन्ध में पूर्व में दी गयी जानकारी गलत थी, जिसका हमें पछतावा है।
बिहार मे कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण सरकार ने 16 से 31 जुलाई तक लाॅकडाउन बढ़ाया था। इस दौरान कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से प्रसार के कारण कई बैठके की गईं, यहां तक के स्वास्थ्य सचिव तक को बदल दिया गया। जिसको देखते हुए इस तरह का फेक नोटिफिकेशन वायरल हुआ।
बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई वाली सरकार ने राज्य में चल रहे लॉकडाउन को अभी तक आगे नहीं बढ़ाया है। जल्द ही इस संबंध में सरकार निर्णय ले सकती है।