नई दिल्लीः केन्द्र सरकार द्वारा लागू किए गए 3 नए कृषि कानून को रद्द कराने की मांग को लेकर दिल्ली-हरियाणा सिंघु बॉर्डर पर बैठे किसानों ने सनसनीखेज खुलासा किया है। सिंघू बार्डर धरनास्थल पर किसानों ने शुक्रवार को एक व्यक्ति को पकड़ा है। पकड़े गए संदिग्ध शूटर ने मीडिया के सामने खुलासा करते हुए बताया कि 26 जनवरी को कुछ भी गलत होने पर मंच पर बैठे चार किसान नेताओं को गोली मारने के उसे आदेश दिए गए थे।