नई दिल्लीः केन्द्र सरकार के 3 कृषि कानूनों के खिलाफ किसान दिल्ली की सीमा पर डटे हुए हैं और उनके प्रदर्शन को लगभग दो महीने हो चुके हैं। अभी तक किसानों और सरकार के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन कोई सहमति नहीं बनी है। किसान इन तीनों कानूनों को वापस लेने की मांग पर अड़े हुए हैं। दूसरी ओर केन्द्र सरकार कोई बीच का रास्ता निकालना चाहती है। इस बीच किसानों ने 26 जनवरी पर ट्रैक्टर रैली करने की बात कही है। एक तरफ, जहां किसानों ने कहा है कि उन्हें दिल्ली में ट्रैक्टर रैली की इजाजत मिल गई है। दूसरी ओर दिल्ली पुलिस कह रही है कि अभी ट्रैक्टर रैली की मंजूरी नहीं दी गई है। इसलिए अभी इस पर भ्रम की स्थिति बनी हुई है।