नई दिल्लीः एक तरफ तो केजरीवाल सरकार दावा करती है कि हमने बिजली और पानी के बिल हाफ और माफ कर दिए है। लेकिन, दूसरी तरफ लाॅकडाउन के समय जब लोग हर तरफ से परेशान है, उस समय केजरीवाल सरकार बढे़ हुए बिल भेजकर दिल्लीवासियों को परेशान कर रही है। बिजली के बिल पर फिर भी थोड़ी राहत दे रही है सरकार, लेकिन पानी के बिल बिना किसी रीडिंग के लंबे-चौड़े भेजे जा रहे हैं। लाॅकडाउन के समय में लगभग 6 महीने तक कोई भी पानी की रीडिंग लेने नहीं आया। लेकिन, जब बिल आया तो लोगों के होश उड़ गये। आखिर, लाॅकडाउन से पहले जिन घरों का बिल जीरो आ रहा था। एकदम से ऐसा क्या हो गया कि उन घरों का बिल, वो भी हजारों में आने लगा।