नई दिल्लीः मशहूर यूट्यूबर कैरी मिनाटी (Carry Minati) का यूट्यूब चैनल (Youtube channel) हैक हो गया है। इसकी सूचना उन्होंने खुद अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर की है। कैरी का जो यूट्यूब चैनल हैक हुआ हुआ है उस पर वो अपना गेमिंग चैनल कैरीइजलाइव (Carryislive) चलाते थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक कैरी के इस चैनल की हैकिंग बिटकॉइन के लिए हुई है, क्योंकि हैकर इस चैनल के माध्यम से बाढ़ पीड़ितों के लिए दान मांग रहा है। आपको बता दें कि पहले भी कई बड़ी हस्तियों और संस्थानों के अकाउंट हैक हो चुके हैं।
चैनल हैक होने के बाद कैरी मिनाटी उर्फ अजय नागर ने यूट्यूब इंडिया को ट्वीट कर मदद मांगी। वहीं मिनाटी के फैंस ने हैकिंग के लिए पूरी तरह से यूट्यूब की सुरक्षा को जिम्मेदार ठहराया। साथ ही कुछ लोगों ने मीम्स शेयर करके मजे भी लिए।
यूट्यूबर कैरी मिनाटी यूट्यूब से कमाई के मामले में काफी आगे हैं। उनके लाइफस्टाइल की बात करें तो वह महंगी गाड़ियों में चलते हैं। फरीदाबाद में उनके पास एक आलीशान घर भी है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती ही रहती हैं। यूट्यूब से उनकी कमाई की बात करें तो 3 से 4 हजार डालर वो हर महीने कमा लेते हैं। इसके साथ ही वो अपने चैनल पर कई ब्रांड्स का प्रमोशन कर मोटी कमाई कर लेते हैं। हालांकि वह अपनी कमाई का कुछ हिस्सा दान में भी देते हैं। अभी हाल ही में उन्होंने बिहार और असम में बाढ़ पीड़ितों के लिए 11 लाख रूपये दान किए थे।