नई दिल्लीः भारतीय शेयर बाजार ने सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन में मजबूती से शुरुआत की। सेंसेक्स 400 अंक से ऊपर मजबूत होकर मार्किट 37,824 अंक पर पहुंच गई। वहीं अगर निफ्टी को देखें तो 116 अंकों के साथ 11,138 अंक के स्तर पर है।
ऑटो, बैंक और आईटी शेयरों में बढ़त के चलते मंगलवार को भारतीय सूचकांक बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। कोविड-19 के तीन संभावित टीकों के परीक्षणों से सकारात्मक परीक्षण से मार्किट में उत्साह दिख रहा है। मारुति, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, आरआईएल, और कोटक बैंक सबसे अधिक फायदे में रहे जबकि बजाज फिनसर्व, एचयूएल, आईटीसी और टेक महिंद्रा के शेयर नुकसान में रहे।
कोविड-19 के बीच मानव परीक्षण सफल होने के चलते सेंसेक्स और निफ्टी में भी तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स में करीब 425 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है। दिग्गज शेयरों के साथ ही मिडकैप शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही है। वहीं, स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है।