अरशद वारसी और भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘दुर्गामति’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में वो धमाकेदार रोल में नजर आयेंगी। उनके साथ इसमें माही गिल भी शानदार रोल में नजर आयेंगी। ट्रेलर में राजनीति, डर और एक्शन है। अरशद वारसी और भूमि पेडनेकर की जबरदस्त एक्टिंग ट्रेलर से एक पल नजर नहीं हटने नहीं देगी।
Video Link of 'DURGAMATI'
यह कहना गलत नहीं होगा कि काफी समय बाद Amazon Prime पर कुछ धमाकेदार आने जा रहा है। ‘दुर्गामति’ का ट्रेलर में जबरदस्त एंटरटेनमेंट है। एक्शन से भरपूर ट्रेलर देखने के बाद दर्शको को फिल्म के रिलीज का बेसब्री से इंतजार है।
वैसे बता दें कि यह फिल्म 11 दिसबंर को रिलीज होने वाली है। जिसका डायरेक्शन जी अशोक ने किया है। इस फिल्म के प्रोड्यूसर अक्षय कुमार और भूषण कुमार है।